राजस्थान में कम हुई कोरोना की रफ्तार, रिकॉर्ड 99,418 सैंपल में मिले 16,974 संक्रमित, ठीक हुए 14 हजार मरीज

By: Ankur Wed, 05 May 2021 10:05:44

राजस्थान में कम हुई कोरोना की रफ्तार, रिकॉर्ड 99,418 सैंपल में मिले 16,974 संक्रमित, ठीक हुए 14 हजार मरीज

प्रदेश में कोरोना ने कोहराम मचाया हुआ हैं जहां हर दिन रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। हांलाकि बीते दिन आए आंकड़ों से राहत मिली हैं। बीते दिन रिकॉर्ड 99,418 सैंपल की जांच की गई जिसमें से 16,974 संक्रमित मिले हैं। जबकि 154 लोगों ने इस बीमारी से दम तोड़ा है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट को देखे तो आज रिकवरी मरीजों की संख्या में भी सोमवार की तुलना में 18% की बढ़ोतरी हुई है। आज राज्य में 14,146 मरीज पॉजिटिव से नेगेटिव हुए है, लेकिन एक्टिव केसों की संख्या में अब भी बढ़ोतरी जारी है, आज राज्य में कुल एक्टिव केस बढ़कर 1.97 लाख के पार पहुंच गए।

राज्य की पूरी रिपोर्ट देखे तो अब तक कोरोना से 6.68 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके है, जबकि 4866 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है। वहीं सैंपल की जांच के मामले में आज नया रिकॉर्ड बना है। आज एक दिन में रिकॉर्ड 99,418 सैंपल जांच किए है, जबकि इससे पहले 27 अप्रैल को रिकॉर्ड 89,693 सैंपल की जांच एक दिन में हुई थी।

कोरोना रोकने के लिए अनूठी पहल, शादी-समारोह टालने वाले होंगे सम्मानित

बड़े जिलों के अलावा पाली, सीकर, बारां, चित्तौड़गढ़ सहित अन्य छोटे जिलों में भी कोरोना का संक्रमण बढ़ रहा है। पाली में बढ़ते केसो पर कुछ हद तक लगाम लगाने के लिए जिला प्रशासन ने एक अनूठी पहल की है। कलेक्टर अंशदीप ने लोगों से अपील की हैं कि कोरोनाकाल में लोग अपनी इच्छा से शादी समारोह, प्रीतिभोज कार्यक्रम आगे के लिए टाल दे। ऐसा करने वाले लोगों को प्रशासन प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी करेगा।

ये भी पढ़े :

# बाड़मेर: रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर! पिता की चिता में कूदी बेटी, 70% तक तक जली

# कोरोना पॉजिटिव का बार-बार RT-PCR टेस्ट न कराए, ट्रैवलिंग पर भी जांच की जरूरत खत्म हो: ICMR

# सवाई माधोपुर : बिना इजाजत हो रहा था सामाजिक कार्यक्रम, तहसीलदार ने काटा 40 हजार का चालान

# चित्तौड़गढ़ : सांसद के प्रयास से बढ़ा रेमडेसिविर का कोटा, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने दिए निर्देश

# अलवर : घरेलू विवाद पर पत्नी को गोली मार पूर्व सैनिक ने की खुदकुशी, 2 मासूम हो गए अनाथ

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com